जमशेदपुर : ‘मंइयां सम्मान योजना’ से लेकर ‘बिल्डर धोखाधड़ी’ तक, DC ने गंभीरता से सुने मामले

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस में जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए और अपने व्यक्तिगत, सामुदायिक व जनहित की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर प्राप्त आवेदनों में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने, आवास खाली कराने की अपील, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं, बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत, दबंगों द्वारा धमकी देने, ट्रांसजेंडर समुदाय की मांग, विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायत, बकाया बंदी पारिश्रमिक राशि की मांग, अंत्येष्टि सहायता, पारिवारिक विवाद के आवेदन शामिल रहे।

उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण कर जल्द निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आम नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी नागरिक की समस्या को अनसुना नहीं किया जाएगा और प्राप्त आवेदनों पर विभागवार कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने विशेष रूप से संवेदनशील मामलों जैसे चिकित्सा सहायता, धोखाधड़ी की शिकायतें एवं दबंगई से जुड़े प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।

Share This Article