- पिछले वर्ष कोविड महामारी और स्कूल बंद के कारण 30 प्रतिशत सिलेबस को किया गया था कम
- ऑनलाइन क्लास में सभी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा था लाभ
जमशेदपुर। सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों को पूरा सिलेबस पढ़ना होगा। राज्य के कुल 17 जिलों में पहली कक्षा से सभी स्कूले खुल गई हैं। वहीं पूर्वी सिंहभूम सहित अन्य छह जिलों में भी पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन क्लास शुरू होगी। नए शैक्षणिक सत्र से सभी जिलों के विद्यार्थी अब ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल आने की संभावना बढ़ गई है। ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल खुलते हैं तो स्कूलों में पहले की भांति सभी सिलेबस को फॉलो किया जाएगा।कोविड महामारी और बंदी के कारण स्कूल बंद थे।इस दौरान ऑनलाइन क्लास तो लिए जा रहे थे, लेकिन साधनों के अभाव में सरकारी स्कूलों के 70% विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा था।जिस कारण 25 से 30 प्रतिशत तक सिलेबस को कम कर दिया गया था।