इनसे है हम पुस्तक का विमोचन 1 अप्रैल को

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। भारतीय जन महासभा द्वारा प्रकाशित इनसे हैं हम पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आगामी 1 अप्रैल 2022 ( शुक्रवार) को डॉ श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के वातानुकूलित सभागार में होगा। श्री पोद्दार ने इनसे हैं हम पुस्तक के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि उन समस्त पूर्वजों को समर्पित है ‘इनसे हैं हम’ जिनके स्तुत्य महती योगदान से आज हम अस्तित्व में हैं । आजादी का अमृत महोत्सव भी इसी महनीय उद्देश्य का पोषक है । स्वाधीनता संग्राम में अगणित पूर्वजों ने सर्वस्व समर्पण किया था । उनको स्मरण करते हुए उनके प्रति सविनय कृतज्ञ होकर उनके द्वारा प्रदत्त आजादी को अमरत्व प्रदान करना हमारा परम आवश्यक कर्त्तव्य है । डॉ अवधेश कुमार अवध के कुशल संपादन में 180 पृष्ठीय ‘इनसे हैं हम’ अपने 51 प्रतिनिधि पूर्वजों के माध्यम से समस्त पूर्वजों के प्रति हम वंशजों की विनम्र श्रद्धांजलि है । इनसे प्रेरणा लेकर अनंत काल तक अपनी आजादी को अक्षुण्ण रखने की दिशा में एक प्रयास है ‘इनसे हैं हम’। ध्यान रहे कि यहाँ आजादी का आशय न केवल राजनीतिक-भौगोलिक आजादी है, अपितु मानसिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक आजादी भी है । श्री पोद्दार ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रांतों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस पुस्तक में अपने आलेख देने वाले 51 लेखकों में से उपस्थित लेखकों का सम्मान भी किया जाएगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *