जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत जमुई सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को ईवीएम डेमोन्सट्रेशन सेंटर (EDC) की शुरुआत की गई। इस सेंटर में आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी।
यह सेंटर चुनाव की घोषणा तक हर कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। नागरिक यहां पहुंचकर ईवीएम से जुड़ी अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदाता ईवीएम की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हो जाएं, ताकि मतदान के दिन भ्रम की स्थिति न बने।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।