धार्मिक परंपराओं संग निभाया फर्ज़ : हेमंत सोरेन ने बाबा दिशोम गुरु को अर्पित किया भोजन

KK Sagar
1 Min Read


दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज चौथा दिन श्रद्धा और भावनाओं से भरा रहा। धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुसार मुख्यमंत्री और उनके पुत्र हेमंत सोरेन ने शुक्रवार सुबह अपने पिता को भोजन परोसे जाने की विशेष रस्म निभाई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा की स्मृति में कुछ भावुक क्षण सोशल मीडिया पर भी साझा किए। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा — “वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”

शिबू सोरेन, जिन्हें झारखंड में “दिशोम गुरु” के नाम से सम्मानित किया जाता है, राज्य की राजनीति और जनआंदोलन के एक अहम स्तंभ रहे। उनके पारंपरिक श्राद्ध कर्म में दूर-दराज़ से लोग शामिल हो रहे हैं, जो उनके प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....