जमशेदपुर । गणेश चतुर्थी के अवसर पर, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शहर में कई गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी पंडालों में विधि-विधान से गणेश जी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।

विधायक सरयू राय ने सबसे पहले भालूबासा में शेखर नाग के पंडाल का दौरा किया, जहां उन्होंने गणपति का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सोनारी के कागल नगर पहुंचे, जहां उन्होंने गणेश जी की पूजा की और भक्तों के बीच प्रसाद बांटा।
उन्होंने गम्हरिया और आदित्यपुर के गायत्री नगर में भी गणेशोत्सव में हिस्सा लिया और विघ्नहर्ता से आशीर्वाद मांगा। कदमा के मंगल सिंह अखाड़ा में उन्होंने गणपति की पूजा-अर्चना कर पूरी मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
बुधवार सुबह, विधायक सरयू राय लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित गणेश पूजा के यजमान भी थे, जहां उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।