मिरर मीडिया : व्यवसाईयों से रंगदारी की धमकी के बाद अब प्रिंस खान ने ऑडियो वायरल कर बैंक मोड़ थाना प्रभारी को ही चुनौती दे दी। आपको बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी को धमकी दी है कि बेकसूर को तंग करना छोड़ दो वरना सीधे खोपड़ी खोलेगा शूटर मेजर…..
👂सुने वायरल ऑडियो….👉🏻
ये भी देखें…… 👉🏻
https://youtu.be/3rXT26MUxWk
वायरल ऑडियो में कहा गया है कि पैसे लेकर बेकसूर को परेशान करना बन्द करे पुलिस वहीं
शाहबाज हत्याकांड में पैसा लेकर पप्पू मंडल को बचाने का आरोप भी लगाया है। कहा,पप्पू मंडल से अब रंगदारी नहीं लेंगे,बल्कि पप्पू व उसके पार्टनर को मारेगा। ऑडियो में कहा गया है कि दम है तो गिरफ्तार करके दिखाए। कहा,छोटे सरकार का शूटर मिस्टर इंडिया है मारेगा और गायब हो जाएगा। हालांकि इस वायरल ऑडियो की सत्यता की मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करती है। फिलहाल ये जांच का विषय है।