2 लाख का गांजा जब्त: बहरागोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंगाल का तस्कर गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की बहरागोड़ा थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर निवासी दीपेंद्र सोमानी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा के अलावा 540 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस सूत्रों के अनुसार बहरागोड़ा पुलिस को जानकारी मिली थी कि खड़गपुर से एक व्यक्ति बस के जरिए गांजा लेकर बहरागोड़ा आने वाला है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक टीम बहरागोड़ा बस स्टैंड पहुंची और कड़ी निगरानी शुरू कर दी।

निगरानी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को बोरा लेकर बस से उतरते देखा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और बोरे की जांच की। जांच में बोरे के अंदर से 20 किलो गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में खुलासा
आरोपी दीपेंद्र सोमानी से पूछताछ में पता चला कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। उसने यह भी बताया कि वह जब्त किए गए गांजे को झारखंड के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में दीपेंद्र सोमानी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने दृढ़ता से कहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।

Share This Article