HomeLPG GASगैस उपभोक्ताओं को गैस की कीमतों में मिली राहत : इतने रूपये...

गैस उपभोक्ताओं को गैस की कीमतों में मिली राहत : इतने रूपये सस्ता हुआ LPG कमर्शियल सिलेंडर

1 जुलाई से गैस उपभोक्ताओं को गैस की कीमतों में राहत मिली है। बता दें कि 19 किलो वाला LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है। इसी के साथ 1 जुलाई से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां कीमत 1676 रुपये थी।

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1809.50 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 1840.50 रुपये थी।

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 जुलाई 2024 को कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में पहले की कीमत पर उपलब्ध है।

आपको बता दें, 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी। कंपनियों ने फिर 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान कर बड़ी राहत दी थी और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया। इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी। 

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular