Homeबिहारमहाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, होली बाद क्राउड मैनेजमेंट पर...

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, होली बाद क्राउड मैनेजमेंट पर दिए निर्देश

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पूर्व मध्य रेल के सभी पाँचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से होली के बाद स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) एवं स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने होली के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के समयपालन एवं यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, उन्होंने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चल रही यात्री सुविधाओं और आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों एवं रेलवे विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में रेलवे अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जिस पर महाप्रबंधक ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया कि होली के बाद यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular