धनबाद : धनबाद के लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से त्रस्त है। लोगों की इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल बीजेपी नेता मुकेश पांडे ने की है। भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की और इससे सम्बन्धित ज्ञापन भी सौंपा। मुकेश पांडे ने बताया कि पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। खासकर स्टील गेट से लेकर बैंक मोड़ तक जिसमे सरायढेला, स्टील गेट से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से स्टेशन रोड होते हुए ओवरब्रिज तक की स्थिति ऐसी हो गई है कि गाड़ी चलती नही बल्कि रेेंगती हैं। वही हाल रणधीर वर्मा चौक से बिनोद मार्केट तक और हटिया मोड़ से धनबाद प्रखंड कार्यालय तक का है, कुल मिलाकर कमोबेश पूरे शहर की हालत यही है।
भाजपा नेता मुकेश पांडे ने जिला परिवहन पदाधिकारी को यह भी बताया कि सैकड़ों ऐसे वाहन है जो नो एंट्री के समय भी शहर में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही पूरे शहर में पार्किंग होने की वजह से छोटे व बड़े गाड़ियों का अन्यत्र पार्किंग सड़क किनारे होता है और तो और ऑटो वाले भी सड़क पर ही आटो लगा रहे हैं। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे आमजन स्कूली बच्चे और गंभीर मरीजों के साथ-साथ आम जनता भी इस ट्रैफिक समस्या से परेशान है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इस जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। खुद इन सभी स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और उचित कार्रवाई भी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में राम मोहन सिंह मिथिलेश राम, विकास साव, श्रवण सिन्हा एवम उत्तम महतो मौजूद थे।