घाटशिला विधानसभा उपनिर्वाचन 2025: मतदान जारी, मतदाताओं में दिखा ज़बरदस्त उत्साह

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपनिर्वाचन के लिए आज 11 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से सभी 300 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया है।

सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे।

मतदाता रुझान और उत्साह
रिकॉर्ड मतदान: सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदान दर्ज किया गया है।

लंबी कतारें: उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ईचडा सहित कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।

बुजुर्गों और दिव्यांगों का उत्साह: इस उपनिर्वाचन में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह भी कम नहीं है। उन्हें उनके परिजन व्हीलचेयर पर लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।

वालंटियर्स का सहयोग: सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वालंटियर दिव्यांग मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान करने में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कंट्रोल रूम से निगरानी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी द्वारा कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

Share This Article