डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के रण में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पहली चुनावी जनसभा मुसाबनी के कुइलीसूता मैदान में आयोजित की। सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने मतदाताओं से झामुमो उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की जोरदार अपील की।
प्रमुख बातें: सीएम सोरेन के संबोधन के मुख्य अंश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर सीधा निशाना साधते हुए चुनाव को गरीब-गुरबा और व्यापारियों के बीच की लड़ाई बताया।
पार्टी का दायित्व: सीएम सोरेन ने जोर देकर कहा, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा का कर्तव्य और हमारा दायित्व क्या है। यह व्यापारियों की पार्टी नहीं है, न ही व्यापारियों का जमात। यह आदिवासी, दलित, गरीब, पिछड़े, किसान, मजदूर और यहां के मूलवासी व आदिवासियों की पार्टी है।’
हक और अधिकार की लड़ाई: उन्होंने कहा, ‘एक तरफ व्यापारियों का जमात है, तो दूसरी तरफ गरीब-गुरबा आदिवासी और मूलवासी। यही लड़ाई पूरे देश में चल रही है। ये लोग आदिवासी, दलित, पिछड़े और गरीबों को लगातार कुचलने में लगे हैं।’
व्यापारियों पर तंज: विपक्षी दल के ‘व्यापारियों’ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘ये व्यापारी कुछ देते नहीं, सिर्फ लेने वाले लोग हैं। जरूरत पड़ने पर पैर पकड़ लेंगे, लेकिन काम निकलते ही गर्दन पकड़ लेंगे। इसलिए सावधान रहिएगा।’
व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर चुनाव: सीएम ने मतदाताओं से अपील की कि चुनाव व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि हक और अधिकार दिलाने के लिए होता है।
सोमेश सोरेन को बताया ‘कोरा कागज’: प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, ‘बहुत लोग कहेंगे कि यह नौजवान अभी छोटा है, कुछ नहीं जानता। लेकिन यह कोरा कागज है, घाटशिला के लोग जो लिखेंगे, वही इसकी पीठ पर लिखवाएगा।’
भविष्य की तैयारी: दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, ‘अब एक ऐसा रास्ता चुनेंगे जहां पूरी ताकत लगाएंगे। नौजवान साथी सोमेश सोरेन इसका सहयोगी बनेगा।’ उन्होंने कहा कि सोमेश सोरेन को सिर्फ आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि वह 24 घंटे जनता की सेवा में उपलब्ध रहे।
दिल्ली तक आवाज पहुंचाने का आह्वान
अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया, ईवीएम मशीन में इतने बटन दबाइए कि दिल्ली तक आवाज जाए कि झारखंड में झामुमो के अलावा कोई जगह नहीं है।’ जनसभा में झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।

