घाटशिला उपचुनाव: मतदान दल रवाना, प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान दलों को को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जा रहा है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
इस दौरान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने डिस्पैच स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य निर्देश

सभी मतदान दल निर्धारित समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा
अधिकारियों ने इस दौरान मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण, वाहनों की सुचारु आवाजाही (मूवमेंट) और सुरक्षा व्यवस्था की भी विस्तृत समीक्षा की।जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। उन्होंने सभी मतदानकर्मियों से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ करने की अपील की।

Share This Article