डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सिदगोड़ा, जमशेदपुर में PRO App (ECINet) का ड्राई रन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को PRO App के प्रयोग व उसके विभिन्न मॉड्यूल की जानकारी दी गई। इस ऐप के माध्यम से मतदान दिवस पर रियल-टाइम रिपोर्टिंग, मतदान की प्रगति, मतदान केंद्रों की स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भारत निर्वाचन आयोग तक निर्बाध रूप से भेजी जा सकेंगी।

ड्राई रन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने ऐप के विभिन्न फीचर्स का परीक्षण किया तथा डाटा ट्रांसमिशन, नेटवर्क कनेक्टिविटी और लॉगिन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। PRO App निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता व त्वरित संचार व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऐप के प्रयोग में दक्षता सुनिश्चित करें, ताकि मतदान दिवस पर किसी तरह की तकनीकी बाधा न आए।


