डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य में बढ़ते अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। दास ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रही, जिसके कारण अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए दास ने आरोप लगाया कि सरकार केवल बालू, कोयला और खनिजों की लूट में व्यस्त है, और राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में भी इस मुद्दे को उठाया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘झारखंड में अपराध चरम पर है। सरकार की नाकामी और पुलिस की निष्क्रियता ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। जनता अब घाटशिला उपचुनाव में इसका जवाब देगी।’ उन्होंने प्रेस वार्ता में भी घाटशिला उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि घाटशिला झारखंड से बाहर नहीं है, और इस बार जनता वहां सरकार को सबक सिखाएगी।
नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी ऐतिहासिक
रघुवर दास ने केंद्र सरकार के नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक कदम बताया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे। पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह कदम जनता के लिए राहत भरा है।’ प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए निर्णय आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लाएंगे और देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएंगे। दास ने बताया कि 2017 में जटिल कर प्रणाली को खत्म कर जीएसटी लागू किया गया था, जिसके बाद से राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2017-18 में जहां जीएसटी राजस्व 82,000 करोड़ रुपये था, वहीं चालू वित्त वर्ष में यह औसतन 2,04,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।