डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अनुमंडल कार्यालय में अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुए नामांकन ने सियासी हलचल को और तेज कर दिया है। नामांकन के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अलग-अलग जनसभाओं का आयोजन किया, जहां नेताओं ने जीत के दावे के साथ-साथ एक-दूसरे पर निशाना साधा।

भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का नामांकन
एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शनघाटशिला उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने आज दोपहर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (उनके पिता), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी तथा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जैसे बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले बाबूलाल सोरेन ने अपने पैतृक गांव में पूजा-अर्चना की, जो सनातनी परंपरा के अनुरूप थी।इस मौके पर एनडीए की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई। नामांकन के बाद मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मैदान में एनडीए की विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसे भाजपा और एनडीए के वरिष्ठ नेता संबोधित कर रहे हैं। बाबूलाल सोरेन ने सभा में कहा, “यह चुनाव विकास और जनकल्याण का है। हम घाटशिला को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” वहीं, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए की जीत से राज्य में परिवर्तन आएगा।
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन का नामांकन
सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में जोरदार स्वागतदूसरी ओर, इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन (दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र) ने भी आज ही नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे। हजारों कार्यकर्ताओं के जुलूस के बीच नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया।सोमेश सोरेन ने कहा, ‘मेरे पिता रामदास सोरेन की विरासत को आगे बढ़ाने का समय है। हम आदिवासी समाज की आवाज बने रहेंगे।” हेमंत सोरेन ने सभा में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “एनडीए घाटशिला को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता हमारे साथ है।’ कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने गठबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए जीत का भरोसा जताया।

