Table of Contents
SP Giridih: कोयला तस्करों से मिली भगत पर गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई: आरोपी अधिकारियों को हटाया
उदय कुमार पाण्डेय । गिरिडीह: गिरिडीह SP दीपक कुमार शर्मा ने कोयला तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। इसके तहत, नगर थाना के अस्थायी चालक अनीश कुमार को हटा दिया गया है। साथ ही, एसआई ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और हवलदार अयाज खान व दूरबाज को भी संस्पैड कर दिया गया है। इसके पीछे देर शाम हुए कार्रवाई की पुष्टि होते हुए, एसपी ने मामले की जानकारी दी है।
एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस गश्ती की ड्यूटी के दौरान अनीश कुमार के साथ मिलकर कई महीनों से वसूली की जा रही थी। इस मामले में ब्रजकिशोर श्रीवास्तव और दोनों हवलदार भी शामिल थे।
डीएसपी 2 कौशर अली की नजर वसूली करने हुए चालक, एसआई और हवलदारों पर पड़ी। इसके बाद, शिकायत के बाद SP दीपक शर्मा ने चालक को नगर थाना से हटाते हुए एसआई और हवलदारों को भी निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें –
DHANBAD ; विधायक अंबा प्रसाद के साथ गोविंदपुर CO के धनबाद ठिकाने पर ED की दबिश