झारखंड : गिरिडीह के रास्ते कोयला तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, कुलगो टोल प्लाजा से अवैध कोयला लदी गाड़ियों को पार कराने की सूचना पर सार्जेंट मेजर को डुमरी में तैनात सभी सिपाहियों और हवलदार को हटाने का आदेश दे दिया है। इनको त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) में भेजा जाएगा।
बता दें कि क्यूआरटी में कार्यरत जवानों को डुमरी थाने में लाया जाएगा। शुक्रवार तक लिखित आदेश भी जारी हो जाएगा। डुमरी थाने में करीब 30 सिपाही कार्यरत हैं। गिरिडीह होकर यूपी और बिहार की मंडियों में जा रहे कोयला लदे ट्रकों को पुलिस संरक्षण में ही कुलगो टोल प्लाजा से पार कराने के आरोप आए दिन लगते हैं। गिरिडीह से निकलने से पूर्व अटका में कोयले के कागजों की जांच होती है, बावजूद जाली कागजों के सहारे ट्रक पार कराए जाते हैं। बुधवार को पुख्ता सूचना और शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई का आदेश दे दिया। छह माह से लगातार सख्ती के बाद भी गाड़ियां निकल रहीं हैं।
वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा का कहना है कि अवैध कोयला लेकर गुजरने- वाली गाड़ियों को छोड़ेंगे नहीं। मंगलवार को भी एक गाड़ी पकड़ी है। रात में न सिर्फ पुलिस टीम, बल्कि जिला परिवहन, खनन विभाग और मजिस्ट्रेट भी निगरानी कर रहे हैं।