HomeधनबादDhanbadदानापुर में व्ही.एन. शर्मा इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल कोर्ट का जीएम छत्रसाल सिंह ने...

दानापुर में व्ही.एन. शर्मा इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल कोर्ट का जीएम छत्रसाल सिंह ने किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया दानापुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनीता सिंह ने रविवार को दानापुर स्थित व्ही.एन. शर्मा इंस्टीट्यूट में नव निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर खेल मैदान को आधिकारिक रूप से समर्पित किया।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत महाप्रबंधक द्वारा दोनों प्रदर्शनी टीमों—टीम ब्लैक और टीम व्हाइट—के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गई। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद हुए रोमांचक प्रदर्शनी मैच में टीम व्हाइट ने 24 अंकों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जबकि टीम ब्लैक 22 अंकों के साथ मात्र 2 अंकों से हारकर उपविजेता रही। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित अधिकारियों और दर्शकों को खूब आनंदित किया।

मैच के समापन पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular