Homeगोड्डाअपने लोकसभा क्षेत्र के 200 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे गोड्डा सांसद निशिकांत...

अपने लोकसभा क्षेत्र के 200 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे : प्रत्येक मंदिर को 1-1 लाख रूपये देने का लिया संकल्प

मिरर मीडिया : गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए अब जाने जाते हैं। कई योजनाओं और सुविधाओं को बखूबी अपने क्षेत्रों में विस्तार किया है। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में जिर्ण शीर्ण हुए मंदिरों के कायाकल्प और जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है।आपको बता दें कि इसके लिए उन्होंने प्रत्येक मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 1-1 लाख रूपये देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार उनके क्षेत्र में 200 ऐसे मंदिर है जो आधे अधूरे या जीर्ण शीर्ण हैं या जिर्ण शीर्ण अवस्था में है। अपने इस संकल्प में निशिकांत दुबे ने सरैयाहाट प्रखंड के कुरमाहाट मंदिर को 1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान कर शुरुआत की है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट भी किया है

200 मंदिर मेरे लोकसभा के जो आधे अधूरे या जीर्ण शीर्ण हैं को बनाने के लिए प्रत्येक मंदिर में 1-1 लाख रुपये देने का हमने संकल्प लिया है । आज बारी सरैयाहाट प्रखंड के कुरमाहाट मंदिर का था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular