सोना-चांदी के दाम लगातार बदल रहे हैं और एक बार फिर तेजी का रुख देखने को मिला है। सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सुबह का ताज़ा भाव (IBJA के अनुसार)
सोना 24 कैरेट : 1,02,388 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट : 1,01,978 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट : 93,787 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट : 76,791 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट : 59,897 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 : 1,17,572 रुपये प्रति किलो
सर्राफा बाजार का हाल
पिछले हफ्ते शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोना 2,100 रुपये उछलकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
गौरतलब है कि लगातार चौथे कारोबारी दिन सोने में तेजी देखी गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,01,570 रुपये से बढ़कर 1,03,670 रुपये हो गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इससे पहले 8 अगस्त को भी सोना 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना चुका था। वहीं, 7 अगस्त को सोने में 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी छलांग देखने को मिली थी।
चांदी में उतार-चढ़ाव
हालांकि, शुक्रवार को चांदी में गिरावट दर्ज की गई। यह 1,000 रुपये टूटकर 1,19,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि बृहस्पतिवार को यह 1,20,000 रुपये प्रति किलो पर थी।
वैश्विक बाजार का रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 3,407.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि चांदी 0.52% गिरकर 38.84 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई।

