HomeJharkhand Newsआमदनी अठन्नी, सोना लाख के पार!! सोने की कीमतों ने बनाया नया...

आमदनी अठन्नी, सोना लाख के पार!! सोने की कीमतों ने बनाया नया इतिहास: 10 ग्राम 1 लाख के पार

भारत में सोने की कीमतों ने इस साल एक नया इतिहास रच दिया है। अमेरिकी शेयर बाजार में अस्थिरता और डॉलर में गिरावट के बीच सोने की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मंगलवार की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,700 रुपये की तेज बढ़त के साथ खुला और कुछ ही देर में 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। घरेलू बाजार में मेकिंग चार्ज और जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चली गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

MCX पर रिकॉर्ड तोड़ उछाल

मंगलवार सुबह MCX पर जून एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत 98,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली और बाजार खुलते ही इसमें तेजी का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते यह 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो MCX पर अब तक का ऑल टाइम हाई है। बीते दो दिनों में ही सोने की कीमतों में 3,924 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह गुरुवार को सोना 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि अब यह लगभग 99,178 रुपये तक पहुंच चुका है।

वैश्विक बाजार में भी दिखा असर

इस तेजी का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। कॉमेक्स (COMEX) गोल्ड की कीमत 3,504.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वैश्विक मंदी की आशंका और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की तरफ आकर्षित किया है।

ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी और वैश्विक अनिश्चितता का असर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और ट्रेड नीतियों के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है। डॉलर में गिरावट और फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरें न बढ़ाने का दबाव भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहा है। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन और वैश्विक अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सोने की तरफ रुख करने को मजबूर किया है।

निवेशकों के लिए अप्रैल रहा फायदेमंद

इस साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 से अब तक सोने की कीमतों में 22,918 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लगभग 30% का रिटर्न है। 2 अप्रैल 2025 से अब तक ही सोना 9.5% महंगा हो चुका है। अप्रैल महीना गोल्ड इनवेस्टर्स के लिए बेहद लाभदायक रहा है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही सोना 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछल चुका है।

आने वाले समय में क्या?

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता बनी रही तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए और लंबी अवधि के दृष्टिकोण से सोने में निवेश करने पर विचार करना चाहिए।

निष्कर्ष:
सोने की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संकेत है। निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसकी तरफ बढ़ रहे हैं। अगर मौजूदा परिस्थितियां बनी रहीं तो जल्द ही हम सोने को और ऊंचाइयों पर देख सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!