डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आगामी 29 से 31 जनवरी के बीच कुल 09 एक्सप्रेस और 06 पैसेंजर ट्रेनों का विभिन्न छोटे स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव शुरू होने जा रहा है। बता दे कि इन स्टेशनों पर कोरोना महामारी से पहले ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था, जिसे बाद में हटा दिया गया था। रेलवे के इस फैसले से स्थानीय यात्रियों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ठहराव अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
इन ट्रेनों का इन स्टेशनों में होगा ठहराव
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 68007 हावड़ा-जलेश्वर पैसेंजर का अंदुल स्टेशन में होगा ठहराव।
29 जनवरी से ट्रेन नंबर 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का बाराभूम स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 63520 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल पैसेंजर का बेगुनकोदर स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस का बर्नपुर स्टेशन में होगा ठहराव।
29 जनवरी से ट्रेन नंबर 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का बर्नपुर स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 18409 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस का दांतन स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 18410 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस का दांतन स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 63520 बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान पैसेंजर का झालिदा स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 18046 चरलापल्ली-शालीमार एक्सप्रेस का मेचेदा स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 68061 आद्रा-आसनसोल पैसेंजर का मुराडीह स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद का पंसकुरा स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 18046 चरलापल्ली-शालीमार एक्सप्रेस का पसनकुरा स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 63520 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल पैसेंजर का पुंदाग स्टेशन में होगा ठहराव।
31 जनवरी से ट्रेन नंबर 68076 भोजूडीह-आद्रा पैसेंजर का रूकनी स्टेशन में होगा ठहराव।
30 जनवरी से ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का फुलेश्वर स्टेशन में होगा ठहराव ।

