डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :टिमकेन इंडिया के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रबंधन और यूनियन के बीच लंबे समय से चल रही बोनस वार्ता पर आखिरकार सहमति बन गई है। आज इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिसके बाद कर्मचारियों को उनके बोनस का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।
पिछले साल, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 19.25% बोनस दिया था. इस साल भी, यूनियन ने इसी बोनस प्रतिशत की मांग की थी, लेकिन प्रबंधन ने शुरुआत में 0.5% अतिरिक्त बोनस देने का प्रस्ताव रखा था, जिससे कुल बोनस 19.75% हो जाता। यह बोनस पिछले साल कंपनी के 200 स्थायी कर्मचारियों को दिए गए 9.5% बोनस से कहीं ज्यादा है. इस समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 95,000 और अधिकतम 1.40 लाख तक का बोनस मिल सकता है।