गोरा हत्याकांड का मास्टरमाइंड अयान गिरफ्तार, कबूला जान बचाने को किया क़त्ल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पुलिस ने कदमा शास्त्रीनगर में तौकीर उर्फ गोरा की सनसनीखेज हत्या के मामले को महज़ 5 घंटों में सुलझा लिया है। गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता मसूद इकबाल उर्फ अयान ने पूछताछ में खुलासा किया है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी और आत्मरक्षा की भावना से की गई थी।

चाकूबाजी का बदला और जान का खतरा
शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार अयान ने खुलासा किया है कि मृतक गोरा ने कुछ माह पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए अयान ने गोरा की हत्या की साजिश रची।

अयान ने पुलिस को बताया कि ‘अगर मैं गोरा की हत्या नहीं करता, तो गोरा मेरी हत्या करवा देता।’ इस बयान से स्पष्ट होता है कि दोनों पक्षों के बीच चल रही गैंगवार में अयान को अपनी जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा था, जिसके चलते उसने पहले ही गोरा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

दोनों का रहा है आपराधिक बैकग्राउंड
सिटी एसपी ने पुष्टि की कि अयान के खिलाफ कदमा थाने में पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतक तौकीर उर्फ गोरा भी कुख्यात आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था और पुलिस रिकॉर्ड में वांछित था। वह हत्या से मात्र तीन माह पहले ही जेल से बाहर आया था।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अयान को धर दबोचा है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है। घटनास्थल से भी छह खाली खोखे मिले थे।सिटी एसपी ने जानकारी दी है कि इस हत्याकांड में अयान के साथ शामिल अन्य अपराधियों और एक और साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article