कर्मचारियों के आवास पर भी दलालों का लग रहा है जमावड़ा
कार्मिक नगर में एक कर्मचारी कार्यालय की जगह अपने आवास पर करता है काम
उपायुक्त का लोगो से अपील, विवरण के साथ दर्ज करे शिकायत
मिरर मीडिया : सरकारी बाबू आजकल सरकारी कार्यालय में नहीं अपितु अपने आवास पर ही कार्यों का निपटारा करने लगे हैं। निपटारा भी थोड़ा अलग हट कर है। आपको बता दें कि ये माज़रा धनबाद अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का हैं। कार्यालय के साथ-साथ अब कर्मचारीयों के आवास पर भी इनका दबदबा जारी है। कर्मचारी कार्यालय नहीं आते हैं अपने आवास से ही सभी कार्यों को निष्पादन करते हैं नतीजा कार्यालय के अलावा अब लोगों को कर्मचारियों के आवास के चक्कर लगाने पड़ते हैं जहां पर पहले से ही ये दलाल जी का जंजाल बने है। अपने आप को कंप्यूटर ऑपरेटर बताते हैं हैं, उसके बाद शुरू हो जाती है एम टॉनिक की डिमांड। कार्मिक नगर में एक कर्मचारी का आवास है जहां सुबह से ही कार्यों के निष्पादन करने के लिए आम लोग पहुंचते है जहां पहले से ही दलालों का भी जमावड़ा देखने को मिलता है
कार्यों का निष्पादन करने के लिए 40 हजार से लेकर लाखों रुपए की मांग की जाती हैं, जो दे देते हैं उनके कार्य निष्पादित कर दिए जाते हैं और जो नहीं देते हैं उन्हें दौड़ने पर मजबूर कर दिया जाता है। कुल मिलाकर बिना दलाल के आप कर्मचारी से सीधा नहीं मिल सकते हैं।
धनबाद उपायुक्त को पत्र के माध्यम से दलालों के भेजे गए है नाम
धनबाद के धीरेन महतो ने उपायुक्त को पत्र लिख अंचल कार्यालय में दलालों द्वारा किए जा रहे भयदोहन और आधिकारियों की कार्यशैली को दर्शाया है एवं मनोज सिंह, अमजद, दीपक, रमेश सहित कई नामों को उजागर किया है। जिसके बाद उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई शिकायतें हैं तो उक्त व्यक्ति की पूरी विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
बहराहल लगातार मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन किस प्रकार दलालों को चिन्हित कर शिकंजा कसती है और आम लोगों को राहत दिलवाती है यह देखने वाली बात होगी।