धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के बड़बाद गांव में अंचल प्रशासन ने गैरमजरुआ जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया और जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर उसे चिन्हित किया।
जानकारी के अनुसार, बड़बाद गांव के खाता संख्या 219, प्लॉट संख्या 742/2881 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली, पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार और अंचल अमीन राजकुमार के साथ मिलकर कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति गैरमजरुआ भूमि पर बिना वैध अनुमति के कब्जा करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण या उपयोग गैरमजरुआ भूमि पर वैध नहीं है।