सरकार आपके द्वार शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण, लाभुकों को दिया जा रहा फलदार पौधा

Manju
By Manju
5 Min Read

जमशेदपुर : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के 6 प्रखण्डों के 6 पंचायत व 1 नगर निकाय में शिविर का आयोजन किया गया। प्रतिदिन विभिन्न पंचायतों में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार के समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में आज शिविर का आयोजन किया गया वह हैं जमशेदपुर प्रखंड के पश्चिम कालीमाटी पंचायत और उत्तर कालीमाटी पंचायत, पोटका प्रखंड के ग्वालाकाटा पंचायत, घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर पंचायत, पटमदा प्रखंड के ओडिया पंचायत, मुसाबनी प्रखंड के सुरदा पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत सहित नगर निकाय क्षेत्र में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जीएनएसी के वार्ड बिरसानगर में किया गया।

पंचायत स्तरीय आयोजित इन शिविरों में राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न योजनाओं के साथ साथ अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी समर्पित किया गया। शिविर में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा जिसके माध्यम से कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इन योजनाओं में फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य शामिल हैं।

कल्याण मंच के माध्यम से किया जा रहा परिसंपत्ति वितरण, सभी

जिले के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविरों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं के तहत योग्य लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने गोपालपुर पंचायत में, लकालीमाटी पंचायत तथा विधायक पोटका संजीव सरदार ने पोटका के ग्वालाकाटा पंचायत भवन में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के सभी सुयोग्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सभी छूटे हुए योग्य लाभुकों तक पहुंचकर उनको राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति योजना व साइकिल क्रय के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण, डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह व क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, धोती/साड़ी/ लुंगी का वितरण व कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अच्छादित किया जा रहा है और उनके जीवन स्तर में निरंतर सुधार लाया जा रहा है।

जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिलेवासियों से अपील किया कि पंचायतों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में जरूर भाग लें। इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्रों में लोगों के द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। इन शिविरों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पेयजल व स्वच्छता, श्रम समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है और संबंधित आवेदन लिए जा रहे। सभी योजनाओं के बारे में जागरूक होकर आवेदन जरूर समर्पित करें। जिसके उपरांत सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा। प्राप्त सभी आवेदनों की जानकारी पोर्टल में अपडेट किया जा रहा है जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जा सके। आयोजित शिविरों में ऑन-द-स्पॉट शिकायतों का निवारण, राजस्व अभिलेखों में संशोधन या परिमार्जन, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में जरुरी संशोधन, आधार में संशोधन, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबधित शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *