झारखंड सरकार ने वाणिज्य-कर विभाग के राज्य-कर सहायक आयुक्त उज्जवल मिंज को मंत्री रामदास सोरेन का आप्त सचिव (सरकारी कोटा) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनकी पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, उज्जवल मिंज की सेवा वाणिज्य-कर विभाग से इस नए विभाग में स्थानांतरित की गई है। हालांकि, यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी और को-टर्मिनस होगी, जिसका अर्थ है कि इसे किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के समाप्त किया जा सकता है।

