Homeराज्यमणिपुरमणिपुर हिंसा में वायरल हुए वीडियो पर ट्विटर के खिलाफ सरकार का...

मणिपुर हिंसा में वायरल हुए वीडियो पर ट्विटर के खिलाफ सरकार का एक्शन : दिए कार्रवाई के आदेश

मिरर मीडिया : मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का वीडियो सामने आया था, इसी दौरान महिलाओं संग यौन शोषण किया गया था। मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो हालांकि 4 मई को हुई एक घटना का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। इसी के साथ सरकार ने इस वीडियो को आगे शेयर न करने का आदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस वीडियो को शेयर करने पर शख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

दरअसल, ट्विटर समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर भीड़ के साथ घुमाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है।

वहीं अब इस वीडियो को लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है साथ ही लोगों को इस वीडियो को शेयर न करने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो को लेकर सरकार ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है।

इसी के साथ सरकार का कहना है कि जिस तरह से इस वीडियो को सर्कुलेट होने दिया गया, वो नियमों के खिलाफ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश बीती रात ही दे दिए गए। इब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि इस वीडियो को आगे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारित न किया जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर ये आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यह सुनिश्चित करें कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का ये वीडियो आगे शेयर ना हो। इस मामले की अभी जांच चल रही है, इसलिए सोशल मीडिया कंपनियों को भारतीय कानून का पालन करना चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular