जमशेदपुर : जैक द्वारा घोषित इंटर कामर्स की परीक्षा में सरकारी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा मेघा कुमारी ने राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वह पूर्वी सिंहभूम जिला की टापर बनी है। मेघा आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा में अध्ययनरत है। मेघा को कुल 470 अंक प्राप्त हुए है। इंग्लिश में 92, एकाउंटस में 91, बिजनेस स्टडी में 97, बिजनेस मैथ में 96, इंटरप्रेनियोरशिप में 94 अंक प्राप्त हुए है। मेघा के पिता रांगा तंतुवाय राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं तो मां यशोदा तंतुवाय गृहणी है। पूरा परिवार बारीडीह बस्ती में अपने घर में रहा है। टापर बनने के लिए उन्होंने घर में रोज स्कूल के अलावा चार घंटे की पढ़ाई करते थे। स्कूल में कामर्स की शिक्षिका अनिता यादव व इंग्लिश की शिक्षिका स्वीटी ने छात्रों को बखूबी पढ़ाया। स्कूल में नियमित कक्षाओं पर जोर दिया यही उनकी सफलता का राज है। वह आगे जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी या फिर एबीएम कालेज में नामांकन चाहती है। साथ ही बैंकिंग की तैयारी भी करेगी। वे जल्द से जल्द नौकरी भी करना चाहती है ताकि वे परिवार की आर्थिक स्थिति में सहयोग कर सके। छात्रा ने बताया कि पिताजी जो कमा कर लाते हैं उससे बचता कुछ नहीं है बस जीवन-यापन चल रहा है।