एकता कपूर के ALTT और ULLU सहित 25 एप-वेबसाइट्स पर बैन, अश्लील कंटेंट को लेकर सरकार की कार्रवाई

Neelam
By Neelam
3 Min Read

एंटरटेनमेंट के नाम पर सॉफ्ट पोर्न कंटेंट परोसने वाले ओटीटी एप्सपर भारत सरकार ने सख्‍त कार्रवाई की है। भारत सरकार ने कई ऐप्स और वेबसाइट पर बैन लगा दिया है। सरकार ने कुल 25 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स और उनके मोबाइल ऐप्‍स को बैन कर दिया गया है। इनमें उल्‍लू ऐप और ऑल्‍ट जैसे जानें पहचाने नाम भी शामिल हैं। देसी फ्लिक्‍स और बिग शॉट्स जैसे ऐप्‍स पर भी ऐक्‍शन लिया गया है। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भारत में इनका एक्सेस डिसेबल करने के लिए कहा है, जिससे लोग इसे इस्तेमाल न कर सकें। 

लंबे समय से की जा रही थी कार्रवाई की मांग

यह कार्रवाई सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तमाम जांच एजेंस‍ियों से मिली जानकारी के बाद की है। जो ऐप्‍स भारत में बैन क‍िए गए हैं, उन पर आरोप लगते हैं कि दर्शकों को अश्‍लील और सेमी पोर्नोग्राफ‍िक वेब सीरीज दिखाई जाती है। काफी वक्‍त से ऐसे ऐप्‍स के ख‍िलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। सरकार ने आईटी एक्‍ट के तहत इन ऐप्‍स को हटाने और इन प्‍लेटफॉर्म्‍स तक एक्‍सेस को ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है।

सरकार ने 25 ऐप्स-वेबसाइट्स पर लगाया बैन

भारत सरकार ने जिन 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर बैन लगाया है, उसमें AALT, , उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, डेसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

इन ऐप्स पर क्या आरोप लगे?

सरकार ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और अनुचित कंटेंट परोस रहे थे। जिससे समाज पर गलत असर पड़ रहा था। इन ऐप्स को बिना किसी सेंसर या निगरानी के चलाया जा रहा था। इन ऐप्स पर कई आरोप लगे हैं। अश्लील वीडियो और वेब सीरीज दिखाने का, कम उम्र के यूजर्स को टारगेट करने जैसा, इसके अलावा बिना एज वेरिफिकेशन के कंटेंट प्रोवाइड कराना, डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन, आईटी एक्ट और सूचना प्रसारण नियमों के खिलाफ जाना आदि शामिल हैं।

Share This Article