कंपनियों का राज्य से बाहर शिफ्ट होना सरकार की विफलता : आजसू

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने शहर से हो रहे कम्पनियों के पलायन पर विधायको द्वारा कम्पनी के गेट जाम करने के बयान की निंदा करते हुए कहा की यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष है यह सरकार ने घोषणा की है लेकिन झारखण्ड सरकार के नियुक्ति वर्ष के समय नियुक्तियां तो होता नही दिखाई दे रहा बल्कि वर्षो से रोजगार दे रही कम्पनियां सरकार के नीति सिधान्तो और उद्योग नीतियों से परेशान होकर पलायन होने का निर्णय ले रहे है ।
आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने राज्य के उन विधायको संग मंत्री से सुझाव दिया कि कम्पनी मैनेजमेंट से वार्ता करने के बजाय उनको घेरने और प्रताड़ित करने के तरीके से बाज आये और अपने रोजगार नीति में सुधार लाये,सरकार के फैसले अचंभित करने वाले आ रहे है आखिर क्या वजह हो रही है जो कम्पनीयाँ लगातार पलायन कर रही है,आखिर क्या वजह रही है कि झारखण्ड में लगने वाले उद्योग धंधे बंगाल और उड़ीसा में लग रहे है आखिर क्या वजह रही है कि सरकार और कम्पनी प्रबंधन एक साथ बैठकर वार्ता करने को तैयार नही है कल कारखानों के साथ साथ अस्पताले भी बन्दी के कगार पर है पलायन की तरफ बढ़ रहे है, इससे यह प्रतीत होता है राज्य की सरकार गुंडा राज बन गया है उनके विधायक के कभी अच्छे आचरण अखबार में नही छप रहे है बल्कि रंगदारी, ठेके मैनेज,अस्पताल में हंगामे सरकारी दफ्तरों में अफसर के बराबर कुर्सी लगा कर कार्य बाधित करना इस सरकार के मुख्य पेशा बन चुका है, इन सभी विषयों को लेकर आजसू ने भी कमर कस लिया है और सरकार उन सभी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करेगी जो जनहित में नही होगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *