राज्यपाल ने दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म कांड पर जताई चिंता, कड़ी कार्रवाई की मांग

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस घटना को ‘बेहद चौंकाने वाला’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

विस्तृत जानकारी मांगी

हावड़ा स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल बोस ने बताया कि उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर कदम उठाए जाने चाहिए। इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करने से पहले वह पीड़िता से मुलाकात करेंगे।

Share This Article