गुरुवार सुबह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार देवघर पहुंचे। उनके देवघर रेलवे स्टेशन आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद राज्यपाल निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।