मिरर मीडिया : धनबाद के गोविंदपुर में एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी में जुट गई है।
वहीं पीड़िता एवं स्थानीय मुखिया ने बताया कि जंगलपुर इलाके का एक युवक जिसका नाम मोहम्मद मकसूद अंसारी है, तीन युवकों के साथ रात्रि करीब 9:30 बजे पीड़िता के घर के पास पहुंचा और फोन करके धमकी देते हुए उसे बुलाया और नहीं आने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डर युवती घर से बाहर निकली तब जबरन उसे उठाकर चारों जंगलपुर के सुनसान इलाके में ले गए और वहां जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया बाकी तीनों युवक वहां निगरानी में लगे रहे।
घटना के बाद पीड़िता को वहीं छोड़कर सभी फरार हो गए। गिरते पड़ते किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और अगले सुबह गोविंदपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पीड़िता का पहले से आरोपी युवक के साथ जान पहचान थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस अब रेस हो गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।फ़िलवक्त आरोपी फरार हैं।