Homeधनबादबरवाअड्डा में बालू तस्करों के धड़पकड़ में ख़ुद फंसे गोविंदपुर सीओ चालक...

बरवाअड्डा में बालू तस्करों के धड़पकड़ में ख़ुद फंसे गोविंदपुर सीओ चालक व पुलिसकर्मी : छिपना पड़ा चालक के ससुराल में : मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुरक्षित निकाला बाहर

मिरर मीडिया : शुक्रवार की देर रात बालू तस्करों पर पर शिकंजा कसने गए सीओ पर हमला बोल दिया। मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव गोरगा गांव का है। बता दें कि गोविंदपुर के सीओ पर तस्करों को पकड़ने के क्रम में तस्करों और अवैध धंधा करने वालों ने सीओ, उनके चालक व पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं इस बाबत सीओ और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसी गांव में पड़ने वाले वाहन चालक की ससुराल में किसी तरह छिप कर जान बचाई। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरवाअड्डा और राजगंज थाने की पुलिस ने सीओ व सुरक्षाकर्मियों को गांव से सुरक्षित बाहर निकाला।

गौरतलब है कि सीओ रामजी वर्मा दो होमगार्ड जवानों को साथ लेकर अपनी टाटा सूमो गाड़ी से शुक्रवार को रात के 11 बजे गोरगा गांव गए थे। उन्होंने दो बालू लदी गाड़ियों को जब्त करते हुए वहां उनके चालकों को हिरासत में ले लिया। इस बीच वहां बालू धंधेबाजों के पक्ष में उनके समर्थक और ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने सीओ की गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे। इस दौरान सीओ व उनके सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की गई। अफरातफरी की स्थिति के बीच चालक सीओ की गाड़ी को लेकर गांव से भागने लगा। बदहवाशी की स्थिति में वह गाड़ी को वहां लेकर चला गया, जहां रास्ता बंद था। वहां से सभी पैदल भागने लगे। पास में ही सीओ के चालक की ससुराल थी। सभी वहां जाकर छिप गए।

पीछे-पीछे धंधेबाज और उनके समर्थक भी वहां आ गए और सभी को बाहर निकालने की मांग करने लगे। हालांकि घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच सीओ ने मोबाइल से घटना की सूचना बरवाअड्डा थाने की पुलिस को दी। इसके बाद बरवाअड्डा व राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ को सुरक्षित बाहर निकाला।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular