GPS ने खोल दिया ट्रक चोरी का राज़: धनबाद से चोरी ट्रक पाकुड़ में काटा जा रहा था, एक गिरफ्त में

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद/पाकुड़ – GPS ट्रैकिंग और ब्रोकर की निशानदेही से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को पाकुड़ जिले के बल्लभपुर में एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया है, जहां उसे काटा जा रहा था। गोविंदपुर थाना की पुलिस ने पाकुड़ पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर ट्रक के कटे हुए हिस्सों को जब्त कर लिया है।

मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है, जिससे ट्रक चोरी गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ट्रक चोरी की शिकायत गोविंदपुर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान GPS से ट्रक की लोकेशन का पता चला। इसके बाद चार सदस्यीय पुलिस टीम ने ब्रोकर की निशानदेही पर पाकुड़ में छापा मारा। छापेमारी में ट्रक का कटा हुआ सामान बरामद हुआ।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....