जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सीएसआईआर एनएमएल जमशेदपुर के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ मनीष कुमार झा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। साथ ही मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार झा को कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने पौधा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि विज्ञान छात्राओं में सृजनशीलता रचनात्मकता, क्रियाशीलता आदि गुणों का विकास करता है। साथ ही मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के द्वारा विज्ञान व प्रौद्योगिकी की प्रासंगिकता से छात्राओं को रूबरू कराया। अनेक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। स्पीच कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार माविया खान व द्वितीय पुरस्कार सरस्वती मुंडा को दिया गया। वहीं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में श्रेया कुमारी पहला और ईशा कुमारी ने दूसरा पुरस्कार जीता।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू महतो द्वितीय सुमन बर्मन व तृतीय स्थान पर हर्षिता सिंह रही। मॉडल मेकिंग में पहला पहला पुरस्कार मधुमिता और दूसरा श्रेया कुमारी के नाम रहा। मंच संचालन हरप्रीत के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुंधति डे के द्वारा किया गया। इस समारोह में कार्यक्रम समन्वयक प्रतिमा सिन्हा, डोरिस दास, रंजना दत्ता, फरजाना नईम, डॉ बना श्री डे, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ नम्रता, डॉ मेनका सिसोदिया, प्रणति प्रभा तथा अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी।