धनबाद। झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन आज 13 नवंबर को धनबाद में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी ने भी भाग लिया और सैकड़ों युवाओं के साथ साइकिल चलाते नजर आए। अधिकारियों के साथ आम नागरिकों की सहभागिता ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हर्षोल्लास के माहौल में हुई, सैकड़ों प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शहर की सड़कों पर साइक्लिंग करते हुए “स्वस्थ जीवन, स्वच्छ पर्यावरण” का संदेश दिया।
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता और स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को बढ़ावा देना था।

