धनबाद के हीरापुर स्थित शिशु उद्यान पार्क मार्केट में 23 दिसंबर 2024, सोमवार को श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति, हीरापुर धनबाद के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य दरबार, फूलों का शृंगार और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक राज पारिख, समस्तीपुर की रेशमी शर्मा और धनबाद के स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल की प्रस्तुतियां शामिल हैं। इनके साथ दिल्ली के चर्चित म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया की टीम भी श्याम भजनों की प्रस्तुति देगी।
भव्य आयोजन की तैयारियां
आयोजन की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है। कार्यक्रम स्थल पर पांच हजार भक्तों के बैठने के लिए बाधारहित डोम पंडाल बनाया गया है। बुजुर्ग भक्तों के लिए सोफे और कुर्सियों की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही पेयजल, अस्थायी शौचालय, जूता-चप्पल स्टॉल, प्राथमिक उपचार केंद्र, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था होगी।
भक्तों की भागीदारी
आयोजन समिति के अनुसार, धनबाद के अलावा रानीगंज, आसनसोल, बराकर, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो और पुरुलिया जैसे स्थानों से भी बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल होंगे।
आयोजन समिति की भूमिका
कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक सरकारी अनुमति ली जा रही है। सचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं।
आयोजन में जुटे प्रमुख सदस्य
आयोजन की तैयारी में कृष्णा अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संजय गोयल, नंदलाल अग्रवाल, चेतन गोयनका, रमेश राही, सूरजभान गर्ग, दिलीप गोयल, विकास अग्रवाल, पंकज भुवानिया, अजय मित्तल, ललित अग्रवाल, विजय भजनका, ओमप्रकाश अग्रवाल, संकेत मित्तल, विवेक अग्रवाल सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय हैं।
भक्तों को आमंत्रण
आयोजन समिति ने सभी श्याम भक्तों से इस भव्य महोत्सव में शामिल होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है।