HomeधनबादDhanbadऊँट, घोड़ों की भव्य झांकी और कलश यात्रा के साथ श्री श्री...

ऊँट, घोड़ों की भव्य झांकी और कलश यात्रा के साथ श्री श्री राम राज मंदिर चिटाही धाम में नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

धनबाद: श्री श्री राम राज मंदिर, चिटाही धाम में वार्षिक महाउत्सव एवं नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। हजारों श्रद्धालु भक्तों ने तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अपने कलशों में पवित्र जल भरा। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

महायज्ञ में प्रतिष्ठित हस्तियों की सहभागिता

महायज्ञ के मुख्य यजमान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी रहे, वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व उनकी पत्नी डोली देवी भी यजमान के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, छात्र सांसद कालीचरण सिंह, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, चंद्रशेखर महथा, भाजपा बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, रोहित लाल सिंह, परिंदा सिंह, खुशवंत देवा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

भक्ति व संस्कृति का भव्य संगम

कलश यात्रा के दौरान घोड़ों से सुसज्जित बग्गियों में विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य झांकियां निकाली गईं। साथ ही, भारतवर्ष और झारखंड की सांस्कृतिक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। चिटाही धाम से लेकर तेलमच्चो दामोदर नदी तट तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। “जय श्री राम”, “जय बजरंग बली”, “हर हर महादेव” और “हर हर गंगे” के गगनभेदी जयकारों से माहौल भक्तिरस में डूबा रहा। कलश यात्रा के साथ-साथ ऊँट और घोड़ों की भव्य झांकियां भी श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करती रहीं।

आगामी दिनों में विशेष आयोजन

नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, भजन-कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भक्तों में भारी उत्साह देखते हुए मंदिर समिति द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular