डिजिटल डेस्क। दुमका: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में संपत्ति विवाद को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। 26 सितंबर की सुबह 63 वर्षीय सुमिधान हांसदा की हत्या का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर कर दिया।
आरोपी पोता, 23 वर्षीय होपोनटा उर्फ जलपा हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा डंडा भी बरामद किया है।
हत्या का कारण और खुलासा
पुलिस अनुसंधान के अनुसार पोते का दादी से चार दिन पहले जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी ने बताया कि दादा और दादी घर के दूसरे नाती और नतिनी को अधिक महत्व देते थे। वे जमीन बेचने से मिला पैसा उन्हीं में बांट देते थे और आरोपी के माता-पिता को पैसा नहीं देते थे, बल्कि उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। इस उपेक्षा से गुस्सा होकर उसने दादी की हत्या कर दी।
सुबह करीब तीन बजे अज्ञात युवक ने सो रही वृद्धा के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद पोते को हिरासत में लिया, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि परिवार की जगह नाती-नतिन को अधिक महत्व देने और माता-पिता की उपेक्षा के कारण ही पोते ने दादी को मार डाला। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।