Homeमहाकुंभ 2025महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बेचने का गोरखधंधा, गुजरात पुलिस...

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो बेचने का गोरखधंधा, गुजरात पुलिस ने प्रयागराज के यूट्यूबर समेत तीन दबोचे

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने प्रयागराज के एक यूट्यूबर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने का आरोप है। पुलिस जांच में इनके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज बरामद किए गए हैं।

महिलाओं के स्नान के वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर किए अपलोड

अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रयागराज निवासी चंद्र प्रकाश ने हाल ही में ‘सीपी मोंडा’ नामक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर वह महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो अपलोड करता था।

तीन आरोपित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार

बुधवार को प्रयागराज से चंद्र प्रकाश को हिरासत में लिया गया, जबकि महाराष्ट्र के लातूर और सांगली से प्रज्वल तेली और प्राज पाटिल को गिरफ्तार किया गया। इन पर टेलीग्राम एप के माध्यम से पैसे कमाने के उद्देश्य से राजकोट के एक अस्पताल सहित महिला मरीजों के अनुचित वीडियो साझा करने का भी आरोप है।

हैकरों से महिला मरीजों के वीडियो लिए गए

सिन्हा के अनुसार, प्रज्वल और प्राज ने महिला मरीजों के वीडियो हैकरों से खरीदे थे, जबकि चंद्र प्रकाश ने अन्य यूट्यूब चैनलों से वीडियो डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड किए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन वीडियो का कोई अन्य उपयोग भी किया गया था या नहीं।

नीट की तैयारी कर रहे थे आरोपी छात्र

महाराष्ट्र के आरोपी प्रज्वल और प्राज एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन उनका चंद्र प्रकाश से कोई सीधा संपर्क नहीं था। दोनों 12वीं पास करने के बाद लातूर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने अदालत के आदेशानुसार तीनों आरोपितों को 1 मार्च तक हिरासत में भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि जिन वीडियो को साझा किया गया था, वे राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी होम के सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा थे।

अश्लील क्लिप बेचकर अब तक की लाखों रुपए की कमाई

पुलिस के अनुसार, कुछ हैकरों ने अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम को हैक कर इन फुटेज को चुरा लिया था। बाद में, प्रज्वल और प्राज ने इन क्लिप्स को 800 से 2000 रुपये में बेचा। आरोपितों ने पिछले 7-8 महीनों में इन अश्लील क्लिप्स को बेचकर आठ से नौ लाख रुपये की कमाई की। उनके डिवाइस से करीब 2,000 वीडियो क्लिप बरामद हुई हैं, जिनमें कई सार्वजनिक स्थानों की रिकॉर्डिंग भी शामिल है।

  • चैनल से जुड़े:

Mirror Media state

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular