गुमला : पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

गुमला, झारखंड – गुमला जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 5 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने इन अपराधियों को किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।

भरनो में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पहली कार्रवाई भरनो थाना क्षेत्र के महाराज सलीम गांव के पास की गई, जहां दो अपराधी हथियार के बल पर किसी ग्रामीण के साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, एक विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गईं।

सदर थाना क्षेत्र से तीन और गिरफ्तार

दूसरी सफलता सदर थाना क्षेत्र में मिली, जहां डुंडुरिया स्थित नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड के पास एक घर से तीन अपराधियों को हथियारों के साथ पकड़ा गया। यह तीनों भी लूट की योजना बना रहे थे।

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि यह कार्रवाई आम जनता की सक्रियता और समय पर मिली सूचना का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भी पुलिस को समय पर जानकारी मिलती रही, तो अपराधों को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।

पूछताछ जारी, हो सकते हैं और खुलासे

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पास हथियार कहां से आए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, और प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों की सराहना

इस कार्रवाई में भरनो थाना प्रभारी और सदर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली की प्रमुख भूमिका रही। दोनों अधिकारियों की तत्परता और कार्यशैली की लोग खुलकर सराहना कर रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....