गुमला: गुमला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर एक स्थानीय व्यवसायी से लेवी वसूलने की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के अरमाई इलाके से दबोचा। इनके पास से एक पिस्टल, जिंदा गोली और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि ये अपराधी पीएलएफआई का फर्जी पर्चा देकर व्यापारियों को धमका रहे थे। एक व्यवसायी की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगड़ी के तस्लीम अंसारी, जावेद अंसारी और इटकी के रहने वाले मो. जावेद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि ये सभी पूर्व में भी विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।
नक्सली संगठन का नाम लेकर कर रहे थे अवैध वसूलीएसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल गुमला जिले से पीएलएफआई संगठन की गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं। कुछ अपराधी अब नक्सलियों के नाम का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क है और लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अगर किसी से भी लेवी या धमकी की मांग की जाती है, तो तुरंत पुलिस को गोपनीय सूचना दें ताकि समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।