गुमला: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अपर समाहर्ता सचिंद्र कुमार बड़ाइक ने सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और विभिन्न सुधारात्मक निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण के क्रम में मेडिसिन की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा SNCU वार्ड में चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। निर्माणाधीन एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) प्लांट का भी निरीक्षण किया गया, जहां कार्य प्रगति ठप मिलने पर संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
लेबर रूम की छत से जल रिसाव की जानकारी मिलने पर तत्काल मरम्मत कराने को कहा गया। साथ ही अस्पताल में बेड की उपलब्धता की स्थिति भी जाँची गई। अस्पताल में तैनात 10 होमगार्ड की संख्या को बढ़ाकर 20 करने की प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही गई।
साइनेज बोर्ड की अद्यतन स्थिति पर ध्यान देते हुए पुराने बोर्ड हटाकर नए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। मेडिसिन रजिस्टर, नर्स रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की जांच भी की गई।
अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुराने समाहरणालय भवन से सटी चाहरदीवारी को हटाकर नए पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव दिया गया। इसके लिए उपायुक्त से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।
108 एंबुलेंस और ममता वाहन सेवा को लेकर रूट चार्ट तैयार करने तथा नागरिकों को उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की नई योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि कोई गर्भवती महिला निजी वाहन से अस्पताल आती है, तो उसे ₹700 की राशि अस्पताल द्वारा दी जाएगी। नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी आपात स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निजी वाहन से शीघ्र अस्पताल पहुंचाएं ताकि समय पर इलाज मिल सके।
निरीक्षण के अंत में आउटसोर्सिंग स्टाफ के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए