जमशेदपुर : साकची गुरमीत क्लॉथ के मालिक ने मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद उनको टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक गुरमीत क्लॉथ स्टोर के मालिक गुरमीत सिंह ने आज नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। परिजन उसे लेकर तत्काल टीएमएच पहुंचे, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। बता दें कि गुरमीत के छोटे भाई अमरजीत सिंह की एक माह पहले संदेहास्पद मौत हुई थी। आज उसके बड़े भाई गुरमीत ने आत्महत्या की कोशिश की। गुरमीत के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होनें अपने इस कदम के लिए अपने भाई अमरजीत की पत्नी को इसके लिए दोषी ठहराया है। उन्होनें अपने सुसाइड नोट में भाई की पत्नी पर परिवार को पीडित करने का आरोप लगाया है।
कपड़ा व्यवसायी ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Leave a comment