जमशेदपुर : आज गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी मंगलवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लालटू चंद्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शांति रंजन दास ने की। सबसे पहले गुरुदेव की रचित राष्ट्रगान गाकर उन्हें नमन किया गया। साथ ही सभी अधिवक्ताओं ने उनकी कृतियों को याद करते हुए गुरूदेव को याद किया। अधिवक्ता रूबी कुमारी ने रविंद्र गीत गाया। साथ ही जिला बार संघ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अक्षय झा ने गुरुदेव के बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा हमें भी जितना समय मिले, उतना दूसरों की सहायता के लिए समय निकालना जरूरी है। हमें जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता विजय प्रसाद, दिनेश वर्मा, अमरनाथ सिंह, तरुण कुमार मिटटू कुमार, रॉबिन बनर्जी अंजन कुमार साहू समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
जयंती पर याद किए गए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया नमन

Leave a comment